Highlights

इंदौर

फरार इनामी आरोपी तीन महीने बाद पकड़ाया, दुष्कर्म के साथ हत्या में भी थी तलाश

  • 31 Dec 2021

इंदौर। पुलिस ने तीन माह से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्त में लिया है। आरोपी विजयनगर थाने में भी हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी बाणगंगा राजेन्द्र सोनी ने बताया कि गत 9 अक्टूबर को इलाके की लापता नाबालिग को दस्तयाब किया था। उसके कथन के आधार पर प्रकरण में मितेश पिता राजू चौहान निवासी बाबू घनश्यामदास नगर, अन्नपूर्णा द्वारा बालिका की मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने पर 376(2) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। आरोपी मितेश चौहान 24 सितंबर से ही फरार था। उसकी आरोपी की गिरफ्तार हेतु  पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई थी।
प्रकरण में आरोपी अन्य  साथी बादल घनोलिया एवं डैनी उर्फ अमित सुनहरे की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है, जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है । फरार मितेश चौहान की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये निदेर्शों के पालन में थाना बाणगंगा पर पुलिस टीम बनाकर पतारसी हेतु लगाया गया । लगातार पतारसी के बाद एसआई राहुल काले, आर. सचिन शर्मा, कर्मवीर जाट कीटीम ने मितेश पिता राजू चौहान को आज गिरफ्तार कर लिया। उस पर  302, 307 का एक प्रकरण विजयनगर थाने में भी दर्ज है, जिसमें जल्द ही विजनयगर की टीम उसकी गिरफ्तारी लेगी।