उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने शनिवार को रात को घर से हिरासत में लिया था,लेकिन वो पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी। गुरूवार को एक बार फिर वह पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने उसके घर से हथियार भी बरामद किए है।
थाना नीलगंगा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रोशन पासी को शनिवार की देर रात को पुलिस ने मारपीट के मामले में हिरासत में लिया था। रात में बदमाश रोशन पासी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला था। इसके बाद से पुलिस उसको तलाश कर रही थी। गुरूवार को रोशन पासी पुलिस को मुखबीर की सूचना पर हिरासत में लिया गया। पुलिस उसे उसके घर तक लेकर गई जहां से कुछ हथियार भी जप्त किए गए। हालांकि गत दिवस ही रोशन पासी के परिवार ने प्रेस वार्ता में कहा था कि पुलिस ने रोशन पासी को पकड़ लिया है,लेकिन उसके संबंध में जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस संबंध में एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि बदमाश रोशन को हिरासत में लेकर उसके पास हथियार बरामद किए है। रोशन के परिवार द्वारा की गई शिकायत पर अलग से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि बदमाश रोशन पासी की रंगदारी और गुंडागर्दी से क्षेत्रवासी परेशान है। रोशन पासी के खिलाफ हत्या के दो,प्राणघातक हमले के चार, मारपीट के छह, अवैध शराब व अवैध हथियार रखने सहित 20 मामले दर्ज हैं। उसके मकान पर दो बार पुलिस बुलडोजर चला चुकी है। आरक्षक को धक्का देकर भागने के मामले में एक और प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
उज्जैन
फरार कुख्यात बदमाश रोशन पासी गिरफ्तार
- 18 Aug 2023