Highlights

इंदौर

फरार पटवारी को एसटीएफ ने गिरफ्त में लिया

  • 17 Jul 2021

गोल्डन फारेस्ट मामले में थी तलाश, खसरों में फर्जी नाम अंकित करने का आरोप
इंदौर। एसटीएफ की टीम ने एक फरार पटवारी को गिरफ्त में लिया है। दरअसल महू के ग्राम पानदा में गोल्डन फारेस्ट द्वारा क्रय की गई जमीन का फर्जी नामांतरण कर बेचने के मामले में वह फरार चल रहा था।
एसटीएफ एसपी द्वारा 2017 में दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे सेवानिवृत्त पटवारी किशोर सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बिना किसी नामांतरण आदेश के भगवानसिंह, रामचंद्र व सजनबाई का नाम उक्त खसरों पर चढ़ा दिया था। दूसरे मामले में षड्यंत्रपूर्वक विक्रम कंस्ट्रक्शन का नाम चढ़ाया था। जिस पर उसे धारा 467, 468, 120 बी का आरोपी बनाया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, दो दिन पूर्व एसटीएफ निरीक्षक संजय बघेल को मुखबिर से आरोपी किशोरी सोनी के संबंध में जानकारी मिली थी। इस पर निरीक्षक संजय बघेल, एसआई मलय महंत द्वारा गुप्ता बेकरी महू से गिरफ्त में ले लिया। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड पर लिया गया है।