खंडवा। नाबालिग का प्रसव व नवजात की खरीद-फरोख्त के आरोपी सौरभ सोनी के अपहरण व फिरौती के मामले में आरोपी पत्रकारों की संपत्ति की जांच की जाएगी। कोतवाली पुलिस ने नगर निगम से संपत्तियों के रिकार्ड मंगवाए हैं। जांच में संपत्ति अवैध पाई जाती है तो पुलिस उस पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम को लिखेगी। आरोपी पत्रकार अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वही आरोपी डॉ. रेणु सोनी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे चुकी है, लेकिन वह नहीं मिली। उधर, इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार करवा रहा मोहसिन भी फरार हो गया।
मोहसिन केे रिकार्ड की भी जांच
रविवार व सोमवार को एसआईटी ने आरोपी डॉ. रेणु के क्लिनिक पहुंचकर स्टाफ के बयान लिए। यहां टीम ने आरोपी मोहसिन के रिकार्ड की छानबीन की। वह यहां कब से कार्यरत था, क्या काम करता था, उसकी डिग्री क्या थी या वह फर्जी तरीके से यहां पर काम कर रहा था, इस तरह के रिकार्ड की जांच की जा रही है।
ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन नहीं मिली आरोपी
एसआईटी अब तक आरोपी डॉ. रेणु की गिरफ्तारी के लिए उसके क्लिनिक, घर व ससुराल में दबिश दे चुकी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया है। जल्द गिरफ्तार करेंगे।
-ललित गठरे, नगर पुलिस अधीक्षक
खंडवा
फरार पत्रकारों की संपत्ति की जांच होगी, पुलिस ने निगम से मांगे रिकार्ड
- 10 Aug 2021