इंदौर। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा कुछ पाबंदियां बढ़ाने के बाद इंदौर में भी जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर सुझाव दिए गए। सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि जनवरी के अंत तक या फरवरी में कोरोना का पीक आ सकता है। इसके लिए पर्याप्त तैयारियां हैं। हालांकि, इसके पूर्व की उट की वीसी में कलेक्टर मनीष सिंह ने भी सुझाव दिया था। अगर सख्ती की गई, तो संक्रमण दर कम हो सकती है। नहीं तो रोज 10 हजार तक नए मरीज आ सकते हैं। मीडिया से चर्चा में सांसद लालवानी ने कहा कि बैठक में सैम्पलिंग बढ़ाने को होम आइसोलेशन का विशेष ध्यान रख रहे हैं। सर्वे के मुताबिक होम आइसोलेशन में 96त्न मरीज ठीक हो सकते हैं। केवल 4त्न ऐसे है जो हॉस्पिटल में हैं। बहुत ही कम ऐसे हैं, जो कउव में हैं। अभी देश और दुनिया का जो ट्रेंड देख रहे हैं। विशेषज्ञों से बात की है। ये ट्रेंड इंदौर में भी आ सकता है। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। कुछ और निर्णय भी लिए हैं। प्रशासनिक और स्वास्थ्य स्तर पर पूरी तैयारी है।
इंदौर
फरवरी के पहले सप्ताह में आ सकता है कोरोना का पीक-सांसद बोले
- 15 Jan 2022