Highlights

राज्य

फल बेच रही 5वीं क्लास की बच्ची को 12 आम के मिले सवा लाख रुपए

  • 29 Jun 2021

जमशेदपुर। सड़क किनारे बैठ कर आम बेच रही 5वीं क्लास की छात्रा की कहानी इस कदर वायरल हुई, कि उसके सपनों को पंख लग गए. एक शख्स ने इस लड़की को 12 आम के बदले में सवा लाख रुपये दिए. ये आम खास नहीं थे, जिसके लिए इतनी कीमत मिली, बल्कि पढ़ाई का लेकर इस बच्ची के अंदर जूनन देखकर शख्स ने इतने महंगे रेट में आम खरीदे. 
झारखंड के जमशेदपुर में स्ट्रैट माइल्स रोड के बंगला नंबर 47 के आउट हाउस में रहने वाली 11 वर्षीय तुलसी पांचवीं क्लास की छात्रा है. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. किसी तरह परिवार के लोग उसे पढ़ा तो रहे थे, लेकिन कोरोना काल में स्कूल बंद हो गए.
आज तक