Highlights

इंदौर

बीआरटीएस पर तलाशेगी खामियां, सर्वे की तैयारी शुरू

  • 25 Jan 2024

इंदौर। भोपाल में बीआरटीएस हटाने का निर्णय लेने के बाद इंदौर में भी बदलाव की मांग उठ रही थी। हाल ही में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सर्वे कराने के निर्देश दिए थे। इसी आधार पर इंदौर के बीआरटीएस पर संशोधन कर जहां मार्ग अधिक चौड़ा है उसे कम किया जाएगा। बीआरटीएस लेन की अधिक चौड़ाई का सर्वे कराने के लिए नगर निगम एजेंसी की तलाश कर रहा है। एजेंसी से सर्वे के बाद संभावित बदलाव किए जा सकेंगे।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीआरटीएस की समीक्षा हुई थी। दरअसल, बीआरटीएस की बस लेन की चौड़ाई कई जगह बहुत ज्यादा है। इसे यातायात अनुसार किया जाएगा। इसको लेकर सर्वे और परिवर्तन के संबंध में मंत्री के आदेश के बाद अब निगम एजेंसी तय करने जा रहा है। एजेंसी में एक्सपर्ट शामिल होंगे। वे इंदौर में मौजूद बड़े और छोटे वाहनों की तुलना के आधार पर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह एजेंसी ही तय करेंगी कि बीआरटीएस लेन में कहां और कितना बदलाव करना है। ताकि बीआरटीएस लेन के साथ साथ सडकों पर ट्रैफिक का दबाब कम हो सके।