Highlights

इंदौर

बीआरटीएस पर धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूद कर बचाई जान

  • 17 Mar 2022

इंदौर। शहर के बीआरटीएस पर बुधवार देर रात अचानक चलती कार में आग लग गई। धूं-धूं कर जलती कार देखकर वहां से गुजर रहे लोग घबरा गए। थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू भी पा लिया। हालांकि उस समय तक कार काफी जल चुकी थी।
घटना रात करीब डेढ़ बजे विजय नगर थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि कार (एमपी 09सीबी 7179) के चालक दिनेश कल्याणे भोपाल से आ रहे थे। अचानक कार से धुआं उठता देखकर दिनेश ने हैंड ब्रेक लगाया और दरवाजा खोलकर कूद गए। जैसे ही दिनेश बाहर निकले, कार धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और वह वीडियो बनाने लगे। कुछ लोग तो कार को जलता हुआ देखकर होली की अग्रिम बधाई ही देने लगे। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दलकर्मियों ने कार पर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
गोदाम में लगी आग पर 80 हजार लीटर पानी से पाया काबू
शहर के मालवा मिल इलाके में बीती रात चार गोडाउन में अचानक भीषण आग लग गई। जहां रुई, टेंट हाउस, कपड़े सहित प्लाई के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब 80 हजार लीटर पानी का उपयोग किया गया।  परदेशीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवा मिल स्थित मौजूद रुई  टेंट हाउस और प्लाई  के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई रुई के गोदाम से शुरू हुई आग ने विकराल रूप ले देखते ही देखते मौजूद पास में अन्य और भी गोदाम आग की चपेट में आ गए। जिन्हें नगर निगम से जेसीबी बुलाकर हटाया ओर टेंट हाउस और प्लाई के गोदाम में भी भीषण आग लग गई सूचना पर से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । भीषण आग की चपेट में आने के बाद प्लाई रुई और टेंट हाउस का लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है गनीमत रही कि भीषण आग में कोई जनहानि नहीं  हुई।