इंदौर। पेडमी काकड़ मोड़ पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खुडैल पुलिस मुताबिक 18 जून को पेडमी काकड़ मोड़ से अशोक पटेल बाइक एमपी 09 वीएक्स 2949 से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अशोक पटेल नीचे गिर गए और उनके सिर, मुंह, पैर पर गंभीर चोट आई थी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान अशोक ने कल दम तोड़ दिया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी प्रकार शिप्रा पुलिस ने बताया कि लसूडिया में रहने वाले महेश पिता रामचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सांवेर फाटा मांगलिया से जा रहा था तभी तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
बाइक की टक्कर से मौत
- 21 Jul 2021