Highlights

बाड़मेर

बाइक चोर 4 युवक गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

  • 15 Jul 2024

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जल्दी अमीर बनने की चाहत में चोरी करना शुरू कर दिया. चारों की उम्र 20 से 23 साल के बीच है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, बाइक चोरी का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस बाइक चोरों से पूछताछ में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर शहर और आसपास के इलाकों में लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं. इसको लेकर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बाड़मेर शहर कोतवाल लेखराज सियाग, धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम और डीएसटी टीम का गठन कर अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 बाइक बरामद की.
साभार आज तक