Highlights

देश / विदेश

बाइक टैक्सी राइड के दौरान महिला से छेड़छाड़

  • 12 Sep 2023

चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाइक टैक्सी राइड के दौरान छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला ने रविवार रात चूलैमेडु से रोयापेट्टा तक जाने के लिए मोबाइल ऐप बेस्ड बाइक टैक्सी राइडिंग (दोपहिया वाहन) बुक की थी. बुकिंग के बाद रमेश नाम के बाइक राइडर ने यात्रा के दौरान कथित तौर पर महिला के साथ छेड़छाड़ की. महिला ने रमेश पर यात्रा के दौरान अश्लील तरीके से बात करने का भी आरोप लगाया था. उसने अपने स्मार्टफोन कैमरे से पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया और सुरक्षा के लिए अपने परिवार के सदस्यों को मैसेज कर बता दिया की वो कहां पर हैं. उसे राइडर के ठिकाने के बारे में भी अपने घरवालों को मैसेज कर दिया. इसके बाद महिला के परिजनों ने रोयापेट्टा पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी बाइक राइडर को सोमवार को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
साभार आज तक