नालंदा. बिहार के नालंदा में मामूली विवाद में गोलीबारी हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
घायलों का इलाज इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चलने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. यह घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के उतरी मल बीघा गांव में हुई थी. मृतक की पहचान मोहम्मद निसार के तौर पर हुई और मोहम्मद आदिल और मोहम्मद एजाज गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले पर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि बाइक से टक्कर होने के बाद राजा और निसार नाम के युवक के बीच विवाद हुआ था.
साभार आज तक
बिहार
बाइक टकराने पर हुई गोलीबारी, एक की मौत
- 08 Mar 2024