इंदौर। पुलिस ने वारदात के बाद एक बदमाश की बाइक का नंबर सीसीटीवी फुटेज में देखा और जांच करते हुए उस तक पहुंच गई। आरोपी से चोरी व लूट के आठ माबाइल बरामद हुए हैं।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार सोमवार को एक महिला से मोबाइल लूट के मामले में केस दर्ज जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो एक बदमाश बाइक पर जाता हुआ दिखाई दिया। बाइक नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया और पुलिस की टीम बाइक मालिक के घर पहुंची तो पता चला कि यह बाइक धनराज निवासी सिलीकॉन सिटी के पास लेकर गया था। इस पर पुलिस ने धनराज को पकड़ा तो वह वारदात से इनकार करने लगा, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने मोबाइल लूटना कबूला। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी व लूट के आठ मोबाइल बरामद किए हैं।
महिला की चेन लूटी
सुदामा नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने वारदात को अंजाम देते हुए महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। सुदामा नगर निवासी छाया राजवैद्य पैदल एनीबेसेंट स्कूल के पास होते हुए कहीं पर जा रही थी। तभी पीछे से बाइक पर आए बदमाश ने मौका पाकर गले पर झपट्टा और सोने की चेन छिनकर भाग निकला। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाता हुआ निकल गया। मामले में पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपी का कोई सुराग मिल सके।
इंदौर
बाइक नंबर के आधार पर पकडय़ा शातिर बदमाश, आठ मोबाइल मिले
- 11 Aug 2021