इंदौर। सम्राट अशोक नगर में रहने वाले अमित अग्रवाल ने भंवरकुआं थाने सहित क्राइम ब्रांच में ठगी की शिकायत की है। अमित ने बताया कि उन्होंने दो जुलाई को शिकायत की थी, लेकिन मामले में अब तक केस दर्ज नहीं किया गया।
कुछ दिन पहले फेसबुक के माध्यम से मनोज नाम के व्यक्ति से बाइक खरीदने के लिए संपर्क किया गया, जिसका मोबाइल नंबर 7873911810 है। इसके बाद विजय नामक व्यक्ति का फोन आया, उसने बताया कि वह गाड़ी मालिक है और गाड़ी बेचना चाहता है। वह भारतीय सेना में जवान है और वर्तमान में महू छावनी में पदस्थ है, लेकिन अब उसका तबादला हो चुका है, इसलिए वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी-09-यूक्यू-6741 बेचना चाहता है। गाड़ी की फोटो देखी तो वह गाड़ी की कंडीशन के हिसाब से कम कीमत में दे रहा था। इसके बाद उसने रुपये भेजने का कहा और वादा किया कि रुपये मिलते ही गाड़ी बताए हुए पते पर पहुंचा दी जाएगी। ठग ने 25000 रुपये मांगे थे।
बात करने के बाद गूगल पे अकाउंट से 9583748391 नंबर पर पहली बार 2150 रुपये भेजे गए। फोन आने के बाद उसी नंबर पर 22850 रुपये दोबारा गूगल पे अकाउंट से भेजे। तय सौदे के अनुसार 25 हजार रुपये खाते में भेज दिए गए। इसके बाद आर्मी जवान का फिर से फोन आया और उसने कहा कि आर्मी के रूल्स के हिसाब से गाड़ी ट्रांसफर करने के 8250 रुपये और ट्रांसफर करने होंगे। अमित ने उसकी बातों में आकर फिर से रुपये ट्रांसफर कर दिए। ठग से पूछा तो उसने कहा रुपये अभी नहीं आए हैं,जब तक रुपये नहीं आएंगे, गाड़ी ट्रांसफर नहीं हो सकेगी। इसके बाद फिर से 8250 रुपये भेज दिए। इस तरह आर्मी जवान ने कुल 41500 रुपये की ठगी की है।
इंदौर
बाइक बेचने के नाम पर ठगे 41 हजार
- 10 Jul 2021