इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का बेग लूट लिया, वहीं युवक से मोबाइल छिनकर भाग निकले। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पहली घटना में स्कीम नंबर 78 में रहने वाली दीपिका पिता महेश चंद्र तिवारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह विजय नगर चौराहे पर एक निजी कंपनी में नौकरी करती है और शाम विजय नगर चौराहे पर ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया और भाग गए। पर्स में नकदी क्रेडिट एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन रखा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी रवि पिता राम चंद्र सोनी निवासी सिलिकॉन सिटी ने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर मोबाइल फोन पर दोस्त से बात कर रहा था तभी काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश है और पीछे बैठे बदमाश ने उसे धक्का दे दिया जिसमें वह गिर गया और बदमाश मोबाइल छीन कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकेबंदी की मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला।
इंदौर
बाइक बदमाशों ने बेग और मोबाइल लूटा, महिला और युवक के साथ हुई वारदात
- 31 Mar 2023