Highlights

मनोरंजन

बाइक राइड के बाद क्या मुश्किल में फंस गए अमिताभ बच्चन?

  • 20 May 2023

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक शख्स के साथ बाइक पर बैठे हुए फोटो शेयर की थी। अमिताभ पीछे बैठे हुए थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। उनकी फोटो आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और मुंबई पुलिस को टैग कर एक्शन लेने के लिए कहा। पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि मामले को आगे बढ़ा दिया गया है। बाद में अमिताभ ने सफाई देते हुए कहा कि वह क्रू मेंबर की बाइक पर बैठे हुए थे और कहीं यात्रा नहीं कर रहे थे। अब अमिताभ ने लेटेस्ट फोटो शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा कि वह 'गिरफ्तार' हो गए हैं।
अमिताभ बच्चन एक पुलिस वैन के सामने खड़े हैं। उन्होंने लिखा- 'अरेस्टेड'। अमिताभ ने ब्लैक पैंट और चेक शर्ट पहना है। वह नीचे देख रहे हैं और इंटेस एक्सप्रेशन दे रहे हैं। कमेंट मे जोमाटो ने मुंबई पुलिस को टैग कर कहा, 'क्या अंदर खाना भिजवा सकते हैं?' एक फैन कहते हैं, 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है सर।' एक यूजर लिखते हैं, 'आखिरकार डॉन को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया।' एक फैन ने लिखा, 'भूतनाथ को कई अरेस्ट नहीं कर सकता।' एक यूजर कहते हैं, 'देखा अपनी लापरवाही का नतीजा।' 
इससे पहले अमिताभ ने बाइक पर बैठे हुए फोटो पर सफाई देते हुए लिखा था, 'Aahhhhhhh... कंटेट की नासमझ, बाइक की तस्वीर से बहुत कुछ बन गया। आप अजनबी के साथ सड़क पर कैसे घूम रहे हैं? कोई  सिक्योरिटी नहीं? आपसे प्यार है ध्यान रखिए... और तभी... हेलमेट नहीं है... असल बात यह है कि यह मुंबई की सड़क पर लोकेशन शूट है।' 
साभार लाइव हिन्दुस्तान