Highlights

इंदौर

बाइक व मोबाइल चुराने वाला पकड़ाया, घर में घुसकर की थी बदमाश ने वारदात

  • 28 Aug 2021

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बाइक और मोबाइल उड़ाने वाले  चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की गाड़ी और चार मोबाइल जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि शुभम पिता महेश कुमार साहू निवासी नंदानगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोसा. क्रमांक एमपी 09 एक्सबी 9080 कोई बदमाश चोरी कर ले गया है। इसी प्रकार फरियादी पवन ने अपने दोस्त वीरु व कृष्ण के तीनों के मोबाईल घर में घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट लिखाई थी। पवन ने मोबाइल चोरी करने की शंका रवि पिता रमेश सुलानिया निवासी कुलकर्णी का भट्टा पर जताई थी। इस पर पुलिस ने सन्देही रवि सुलानिया को मालवा मिल चौराहे से घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी रवि टाल मटोल करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चार मोबाइल चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने उससे मोबाइल जब्त किए। इसी प्रकार चोर की निशानदेही पर चोरी की बाइक एमपी 09 एक्सबी 9080 जब्त की गई।