Highlights

इंदौर

बाइक से टक्कर मारी,विरोध किया तो कान चबा लिया, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आरोपी को पकड़ा

  • 30 Aug 2024

इंदौर। बाइक से टक्कर मारने के बाद युवक ने एक्टिवा पर सवार दंपती से विवाद किया और मारपीट भी कर दी। इस दौरान बाइक सवार आरोपी ने पति का कान भी चबा डाला। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकडकर पुलिस के हवाले किया है।
मामला तुकोगंज इलाके का है। अमित पिता रमेशचन्द्र नाहर, ने अपनी पत्नी रवीना चौहान के साथ थाने पहुंचकर बताया कि मैं नाहर ट्रेवल्स ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं, मेरा नाहर ट्रेवल्स के नाम से झाबुआ टावर पर आफीस है । गुरुवार शाम मै अपनी पत्नी रवीना के साथ अपनी एक्टीवा से पेट्रोल डलवाने के लिए नेहरु पार्क रोड से होते हुए जा रहा था कि रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नं. 5 के गेट के पास पीछे से एक बाइक के चालक ने टक्कर मार दी।
पत्नी से भी झूमाझटकी
मंैने उसका विरोध किया तो मुझे मां बहन की गालियां देकर मेरे साथ हाथ मुक्को व हेलमेट से मारपीट शुरू कर दी,मेरी पत्नी रवीना ने बीच बचाव किया तो उनके साथ ती झूमाझटकी की और मेरे बांये कान में अपने दांतो से काट लिया । आगे यातायात पुलिसकर्मी  खडेÞ थे उन्होंने बाइक सवार को पकड़ लिया। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित पिता संजय मंडलीक , तिलक नगर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।