इंदौर। एक पंपकर्मी पर पेट्रोल लेने पहुंचे ग्राहक ने मारपीट का आरोप लगाया है। वह जल्दी गाड़ी में पेट्रोल डलवाना चाह रहा था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बेटमा पुलिस के अनुसार घटना देपालपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप की है । कैलाश पिता तोलाराम निवासी आवास कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी पवन निवासी देपालपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी देपालपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। रात को वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा था। उसे जल्दी जाना था, इसलिए आरोपी कर्मचारी से कहा कि जल्दी से बाइक में तेल डाल दो। इसी बात पर आरोपी कर्मचारी ने उसे अपशब्द कहे और बोला कि ज्यादा जल्दी हो रही है,फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी और ज्यादा नाराज हो गया। उसने वही पड़ा डंडा उठाया और हमला कर दिया । पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों में कैद भी हुई है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इंदौर
बाइक सवार को पेट्रोल पंपकर्मी ने पीटा
- 09 Oct 2024