इंदौर। सिमरोल इलाके में तेज र तार से जा रहे बाइक चालक ने एक बालक को टक्कर मार दी। जब पिता ने आरोपी चालक से इलाज कराने को कहा तो उसने और साथी ने लात घूसों और डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिमरोल पुलिस के मुताबिक हादसा और विवाद ग्राम चोरल में हुआ। फरियादी दीपक पिता कैलाश तिवारी की रिपोर्ट पर आरोपी राजकुमार और सत्यनाराण उर्फ कालू के खिलफ केस दर्ज गया। फरियादी ने पुलिस को बताया िक मेरे घर के सामने सत्यनाराण उर्फ कालू अपनी बाइक पर मेन रोड की तरफ से तेजगति गाड़ी चलाकर लाया और घर के सामन खड़े मेरे लडक़े जीत को सामने से टक्कर मार दी। इससे जीत को कंधे,पीठ और पैर में चोटें लगी। मैं जब कालू के घर उसको समझाने गया उसे बोला कि मेरे घायल बेटे का इलाज कौन कराएगा? इस बात पर उसने मुझे गालियां दी। उसने और राजकुमार ने डंडे और पत्थर से हमलाकर कर दिया। जान ेस मारने की धमकी भी दी।
दंपत्ति और बेटा घायल
सिमरोल क्षेत्र में तेज र तार कार के चालक ने बाइक पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति और बेटा घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसा तलाई नाका तिराहा सिमरोल में हुआ। पुलिस ने फरियादी अंसार पिता शेख अनवर निवासी बड़वाह की रिपोर्ट पर लाल रंग की अज्ञात कार के चालक पर केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी कार चालक तेजगति और लापरवाही से गाड़ी चलाकर लाया और साइड से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मुझे सिर और हाथ में, मेरे बेटे असद को चेहरे, हाथ और पैर में और पत्नी यास्मीन को भी चोट आई।
इंदौर
बाइक सवारों ने किया हमला
- 28 Oct 2024