इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोक लिया और उसे चाकुओं से बुरी तरह गोद दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं अनेक स्थानों पर चाकूबाजी की घटनाएं हुई।
पहली घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड पर हुई। बिचौली मर्दाना के आगे बाईपास रोड पर खून से लथपथ हालत में मिले संजय पिता कमल खेडेकर निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी को गंभीर हालत में लोगों ने बड़े अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर गर्दन सीना और पेट में चाकू के घाव पाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक संजय कल शाम अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल बड़वाह जा रहा था तभी बाईपास रोड पर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोका और हमला कर फरार हो गए । पुलिस घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी के फुटेज तलाश कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल कनाडिया पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 का प्रकरण दर्ज किया है।
इसी प्रकार एक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम यश पिता बबलू निवासी सर्वहारा नगर परदेशीपुरा है। रिश्तेदार लखन ने बताया कि बबलू सीट कवर की दुकान पर काम करता है। उसके घर पर आरोपी लाला और साथी आए थे। वह उसे बुलाकर साथ ले गए। बाद में शराब पीने लगे इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया यश को चाकू मारकर घायल कर दीया।
उधर, शराब के पैसों के लिए तीन बदमाशों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया है। उसकी दुकान को भी बदमाशों ने तोड़ फोड़ डाला। लसूडिय़ा थाने में फरियादी देवेंद्र कुमार मालवीय निवासी स्कीम नंबर 136 की शिकायत पर आरोपी छोटू उर्फ तन्मय निवासी नंदा नगर, ओम मोड़े और मिहिर पंचवाल के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी, तोडफ़ोड़ और अड़ीबाजी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि एमबीए चाय वाले की दुकान के पास स्कीम नंबर 78 में वह भी कारोबार करता है। कल तीनों आरोपी उसके पास आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। उसने पैसा ना होने की बात कही तो आरोपियों ने गालियां देकर विवाद शुरू कर दिया। उसे जमकर मारा पीटा इतना ही नहीं उसके साथी जय नारायण के पेट में चाकू मारकर दुकान में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
इंदौर
बाइक सवारों ने युवक को चाकुओं से गोदा, अनेक स्थानों पर हुई चाकूबाजी
- 22 Mar 2023