Highlights

इंदौर

बाइक सवार ने ली बीबीए स्टूडेंट की जान,रोड पार करते समय बाइक ने मारी टक्कर, दोस्त घायल

  • 29 Jan 2024

इंदौर। परदेशीपुरा रोड़ पर सडक़ क्रॉस कर रहे एक छात्र और उसके दोस्त को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों छात्र सडक़ पर दूर जा गिरे। उन्हें उपचार के लिये नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां एक छात्र ने दम तोड़ दिया। वह मूल रूप से राजगढ़ का रहने वाला था। इंदौर में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहा था।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना मेन रोड़ की है। ऋषभ(20) पिता मुकेश पालीवाल अपने दोस्त के साथ रविवार रात सडक़ क्रॉस कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उसे चपेट में ले लिया। बाइक की टक्कर से ऋषभ के सिर में गंभीर चोट आई। उसे आसपास के लोग डीएनएस अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी एक घंटे बाद मौत हो गई। जबकि दोस्त का उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक ऋषभ ओर उसका दोस्त नजदीक ही खाना खाने गए थे। इसके बाद वह पैदल अपने रूम की तरफ जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। ऋषभ इंदौर के रेनेसा कॉलेज से बीबीए थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है। वह मूल रूप से सुठालिया जिला राजगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक जब्त कर ली है।
ऋषभ की मौत को लेकर रात में दोस्तों ने उसके पिता मुकेश पालीवाल को जानकारी दी। रात में परिवार इंदौर के लिये रवाना हो गया। मुकेश गांव में ही किराना दुकान का संचालन करते है। ऋषभ का एक बड़ा भाई भी है। जिसकी मानसिक हालत ठीक नही है।