Highlights

इंदौर

बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

  • 02 Sep 2024

 सिर में आई थी गंभीर चोट; दोनों एक साथ पीथमपुर नौकरी पर जा रहे थे
इंदौर। इंदौर-पीथमपुर रोड पर सोमवार सुबह एक दंपती हादसे का शिकार हो गए। दोनों एक साथ एक ही बाइक पर नौकरी पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनकी बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा है। ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना पीथमपुर के पास सागौर कुटी के यहां की है। यहां निर्मला अपने पति राजेन्द्र तोमर निवासी धार रोड के साथ बाइक पर पीथमपुर स्थित फैक्ट्री जा रही थी। रास्ते में उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। निर्मला सडक़ पर गिर गई।
उसके सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने मौके पर ट्रक को रोका और पति-पत्नी को अस्पताल भेजा। राजेन्द्र को पैर में चोट आई है। परिवार ने बताया कि दोनों की शादी को करीब 12 साल हो गए। उनके दो बच्चे हैं। ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।