प्रत्यक्षदर्शी बोले- ट्रक ओवरटेक कर आगे बढ़ा, गाय को टक्कर मारकर पलट गया
सेंधवा। बड़वानी में ट्रक ने गाय को टक्कर मारी, फिर बाइक सवार और राहगीरों पर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र, भतीजा और पड़ोसी शामिल हैं। ट्रक चालक और उसका साथी फरार हो गए।
हादसा सेंधवा के पुराने एबी रोड पर हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने शुक्रवार रात करीब 1 बजे हुआ। ट्रक के नीचे दबे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शी शाकिब शेख ने बताया, हम सेंधवा के नए बस स्टैंड से घर की ओर लौट रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक कर आगे निकला। सरकारी स्कूल के सामने पहुंचते ही पहले गाय को टक्कर मारी। फिर पलट गया।
रोड किनारे खड़े थे चारों
सभी मृतक नागलवाड़ी के सालीकला के रहने वाले थे। रिंगनिया मेहता और उसका बेटा बाइक पर थे। उनके साथ रोड किनारे रिंगनिया का भतीजा बबलू और पड़ोसी श्यामलाल खड़े थे। तभी हादसा हो गया। चारों सेंधवा में एक निजी जिनिंग में मजदूरी करते थे। देर रात काम खत्म करने के बाद शहर से 10 किमी दूर अपने गांव सालिकला लौट रहे थे।
हादसे में इनकी हुई मौत
1. रिंगनिया (40) पिता जाड़ियां मेहता 2. जितेंद्र (18) पिता रिंगनिया मेहता 3. बबलू (17) पिता पूनिया मेहता 4. श्यामलाल (35) पिता नंगा बडवा मेहता
मिर्ची लेकर पंजाब जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार, ट्रक महाराष्ट्र के शाहदा से मिर्ची भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। शहर थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ट्रक चालक और उसके साथी की तलाश में जुटी है।
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा:33 लोग घायल, 8 महिलाएं गंभीर
दमोह । दमोह के मड़ियादो थाना क्षेत्र के सादपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब 8 बजे 37 लोगों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में कुल 33 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना पाकर सिंगपुर के सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कटारे अपने निजी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
पसागर के बड़ा के पास अबदापुर से सभी लोग मड़ियादो के पास मदनपुर गांव में एक तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सादपुर गांव के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्राली पलट गई। हादसे में 27 महिलाएं, चार पुरुष और तीन छोटे बच्चे घायल हुए। कुल 33 घायल लोगों में से 8 महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
राज्य
बाइक सवारों पर पलटा ट्रक, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत
- 26 Oct 2024