Highlights

इंदौर

बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा

  • 14 Jul 2021

इंदौर। इंदौर-सांवेर रोड पर कार सवार दो लोगों को बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट लिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अनाज व्यवसायी अनिल गोयल निवासी जानकीनगर ने बताया कि कल रात वह अपने दोस्त कैलाश के साथ उज्जैन से कार में लौट रहे थे तभी इंदौर सांवेर रोड पर बिना नंबर की दो बाइकों पर 4 बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका और उनके साथ मारपीट की ओर चाकू दिखाकर नकदी 5874 रुपए और दो मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सांवेर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड?े के लिए नाकेबंदी की मगर कहीं कोई उनका सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार बीती रात सुपर कॉरिडोर पर बाइक्स सवार आशीष पिता हुकम चंद सोनी निवासी एरोड्रम को बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर नगदी 1987 रुपए और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। फरियादी आशीष सोनी के मुताबिक वहां रात्रि 10:45 बजे कालिंदी गोल्ड सिटी में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर घर लौट रहा था तभी यह घटना हुई। लूट की एक अन्य घटना राजीव गांधी तिराहा पर हुई। फरियादी देवेंद्र पिता ओम प्रकाश शुक्ला को बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू मार दिया और 530 नकदी व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।