इंदौर। तिलक नगर में डोमिनो पिज्जा कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वह ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
तिलक नगर पुलिस ने अंशुल धाकड़ निवासी मयूर नगर की शिकायत पर बाइक सवार तीन लुटेरों पर केस दर्ज किया है। आरोपी अंशुल का मोबाइल लूटकर फरार हुए है। पुलिस ने बताया कि अंशुल साकेत चौराहे पर डोमिनो पि’जा पर काम करता है। रात 1 बजे वह साइकिल से बंगाली चौराहे तरफ से जा रहा था। पिपल्याहाना में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बाइक सवार तीन लडक़ों ने हाथ पर झपट्टा मार मोबाइल छीन कर फरार हो गए। अंशुल ने बताया कि वह साइकिल से उनके पीछे भी गया। लेकिन जल्दबाजी में गाड़ी का नंबर नही देख पाया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
इंदौर
बाइक सवार बदमाशों ने लूटा मोबाइल
- 15 Nov 2024