Highlights

इंदौर

बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल ले भागा

  • 14 Aug 2021

इंदौर। घर के समीप मोबाइल पर बात कर रहे युवक के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छिनकर भाग निकला। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हे।
वारदात ग्रेटर वैशाली इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार शिवम पिता दिनेश पुरोहित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह घर के सामने मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था, इसी दौरान एक बाइक सवार आया और हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकला। उन्होंने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि बदमाश का कोई सुराग मिल सके।  उधर पाटनीपुरा चौराहे पर रमेश (23) के साथ एक बदमाश ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। रमेश ने भी पुलिस को शिकायत की है।