Highlights

इंदौर

बाइक सवार ले भागे पार्सल

  • 04 Apr 2022

इंदौर। कुरियर कपंनी में काम करने वाला युवक कल डिलीवरी देने पलासिया थाना क्षेत्र पहुंचा। यहां पर वह एक मकान में पार्सल देने गया। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और उसका पार्सल से भरा बैग चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार फरियादी अवधेश बागर पिता बलराम बागर निवासी अनिल नगर बफार्नी धाम ने रिपोर्ट लिखाई कि वह पार्सल डिलीवरी का काम करता है। कल पार्सल देने मकान नं. 28 मनीषपुरी के पास पहुंचा। यहां उसने गाड़ी खड़ी की और एक मकान में पार्सल देने पहुंचा। जब पुन: अपने दो पहिया वाहन के पास पहुंचा तो सामने देखा कि बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसकी गाड़ी पर पार्सलों से भरा बैग लेकर जा रहे हैं। यह देख उसने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। इसके बाद उसने कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिसकर्मी ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखे। इस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
झांसा देकर मोबाइल ले भागा
झांसा देकर बदमाश एक युवक का मोबाइल ले भागा पुलिस के अनुसार घटना रमेशचंद्र झंवर न्यू पलासिया के साथ हुई। पीडि़त ने बताया दोपहर में वह अपने दोस्त के साथ कार से रेडियो कॉलोनी से विष्णुपुरी जा रहा था। तभी नौलखा पेट्रोल पंप के पास एबी रोड पर एक दो पहिया वाहन सवार युवक 70 से ज्यादा की स्पीड में आया और कार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह फरियादी की कार पर ड्राइवर साइड पर लटक गया। बातों में उलझाते हुए डेशबोर्ड पर रखा मोबाइल लेकर भाग निकला। मामले में पुलिस फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।