Highlights

इंदौर

बाउंड ओवर का उल्लंघन, बदमाश को जेल भेजा

  • 28 Jun 2023


इंदौर। बाउंड ओवर अवधि के दौरान आदतन बदमाश ने महिला के साथ अड़ीबाजी करते हुए मारपीट भी कर डाली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बाउंड ओवर करने पर जेल भेज दिया है।
आदतन अपराधियों एवं बदमाशों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा क्षेत्र के आरोपी अमित पिता खुशाल सोनकर निवासी पारसी मोहल्ला जिसके विरूद्ध झगड़ा, मारपीट ,जान से मारने की धमकी व अवैध हथियार रखने संबंधी कई केस दर्ज हैं,को धारा 110 दण्ड प्रक्रिया संहिता में एक साल के लिए बाउन्ड ओवर किया गया था। अमित सोनकर ने बाउंड ओवर का पालन नहीं किया और उसी दौरान  पारसी मोहल्ला निवासी रीना पति नरेश वर्मा से शराब पीने के पैसे मांगने की बात पर से झगड़ा कर जान से मारने की धमकी व मारपीट कर डाली। पुलिस ने धारा 294 323 506 327 का केस दर्ज किया। बाउंड ओवर का उल्लंघन करने पर आरोपी अमित सोनकर को जेल भेज दिया गया है। अब वह बाउंड ओवर अवधि समाप्त होने तक जेल में रहेगा।

बालिका की मौत में केस दर्ज
इंदौर। एक पखवाड़े पहले पानी की खुली टंकी में गिरने से बालिका की हुई मौत के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना किशनगंज थाना अंतर्गत भाटखेड़ी स्थित श्रीनाथ कॉलोनी की है। पुलिस के मुताबिक यहां किराए के मकान में रहने वाले कपिल पाटीदार की 7 साल की बेटी रिया पानी की खुली टंकी में गिर गई थी जिससे उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक राकेश चौहान ने बताया कि जांच में मृतका के मातापिता और अन्य लोगों के कथन दिए गए जिसमें पता चला कि मकान मालिक बदन सिंह पिता मेवाराम की लापरवाही के कारण बालिका की मौत हुई थी। आरोपी बदन सिंह के खिलाफ धारा &04 ए का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार है।