इंदौर। एमआईजी इलाके में रहने वाली बीए की स्टूडेंट के साथ इलाके के ही एक बदमाश ने छेड़छाड़ की। छात्रा के चिल्लाने पर रहवासियों ने आरोपी को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
आरोपी पिछले कई दिनों से पीडि़ता का पीछा कर रहा था। रविवार को आरोपी ने उस समय वारदात को अंजाम दिया, जब पीडि़ता अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी। एमआईजी पुलिस के मुताबिक 19 साल की छात्रा ने बताया कि वह बीए सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है। रविवार शाम को वह संजय गांधी नगर से अपनी मां के साथ जा रही थी। तभी पीछे से आकाश पुत्र विजय अंबोरे आया और दोनों हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा। अचानक हुई हरकत से छात्रा डर गई। इस दौरान मां ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन आकाश ने उन्हें धक्का दे दिया। छात्रा के मदद लिए चिल्लाने पर आकाश को लोगों ने पकड़ा और पीट दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकडक़र अपने साथ ले गई।
इंदौर
बीए की स्टूडेंट से छेड़छाड़
- 05 Mar 2024