Highlights

इंदौर

बीए-बीकाम और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 जून से, नया शेड्यूल जारी

  • 07 Jun 2023

इंदौर। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण स्थगित हुई स्नातक प्रथम वर्ष और बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने मंगलवार को निर्णय ले लिया। अब बीए, बीकाम और बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 20 जून और बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर की 12 जून से करवाई जाएंगी। परीक्षा का नया शेड्यूल विश्वविद्यालय ने मंगलवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
हड़ताल के कारण दो चरणों में विश्वविद्यालय ने प्रश्नपत्र आगे बढ़ाए थे। बीए, बीकाम, बीएससी समेत स्नातक प्रथम वर्ष की 27 से 31 मई तक तीन-तीन और 2 से 5 जून के बीच दो-दो प्रश्नपत्र शामिल थे। साथ ही बीबीए-बीसीए छठे सेमेस्टर के 5 से 10 जून तक होने वाले दो-दो प्रश्नपत्र स्थगित किए गए।
विश्वविद्यालय की आपात बैठक में निर्णय
मंगलवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर आपात बैठक रखी। स्थगित सारे प्रश्नपत्र की नई तारीख घोषित की। बीबीए-बीसीए की 12 से 21 जून तक परीक्षा चलेगी। इसमें पांच प्रश्नपत्र होंगे। छठे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 20 केंद्र बनाए थे, जबकि स्नातक प्रथम वर्ष की 20 से 29 जून के बीच पांच विषयों की परीक्षा होगी।
दो विषयों की परीक्षा होगी निरस्त
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा शुरू होने के दौरान प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। विश्वविद्यालय की जांच समिति की पड़ताल में बीकाम के दो विषय के प्रश्नपत्र आउट होना साबित हुआ। इसमें 12 मई का बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क व 15 मई का बिजनेस आर्गनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन प्रश्नपत्र शामिल है। अब इन दोनों प्रश्नपत्र को निरस्त करने की तैयारी चल रही है।