नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) ने एएसबीसी एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतारा है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम इस महीने दुबई में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीमों का नेतृत्व करेंगे। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि टीमें आगमन पर वीजा प्राप्त करेंगे।
कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों ने भारत की भागीदारी पर संदेह पैदा कर दिया है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार और एशियन मुक्केबाजी महासंघ (एएसबीसी) भारतीय टीम की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। अध्यक्ष ने बयान में कहा कि सभी खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ पहले से ही बायो-बबल में हैं। भारतीय टीम के 22 मई को दुबई पहुंचने की उम्मीद है और खिलाड़यिों के आगमन पर उन्हें वीजा जारी किया जाएगा। हम यूएई सरकार, अमीरात में भारतीय राजदूत पवन कपूर और एएसबीसी अध्यक्ष अनस अल-ओतैबा के आभारी हैं, जिन्होंने दुबई की टीम की यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव तरीके से हमारी मदद की। यह एक बहुत जरूरी प्रतियोगिता है और यह प्रशिक्षण और ओलंपिक की तैयारी के अंतिम चरण में महत्वपूर्ण है। उल्लेखनीय है कि चैंपियनशिप मूल रूप से दिल्ली में आयोजित होनी थी, लेकिन भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के कारण इसे दुबई शिफ्ट कर दिया गया।
भारत की पुरुष टीम: विनोद तंवर (49 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और नरेंद्र (91 किग्रा से अधिक)।
भारत की महिला टीम: मोनिका (48 किग्रा), एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जास्मिन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लालबुत्साईही (64 किग्रा), लवलीना बोगोर्हैन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा)।
credit- punjabkesari