इंदौर। ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी ने बदमाश ने बीएसएफ अफसर बनकर ओएलएक्स पर बाइक बेचने के नाम पर युवक से 20 हजार रुपए ठग लिए।
राजीव देसाई निवासी एयरपोर्ट रोड की शिकायत पर तीन महीने बाद भी पुलिस मामले में केस दर्ज नहीं कर रही है। राजीव ने शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस को बताया कि बदमाश ने बाइक बेचने के नाम पर अलग-अलग बहाने कर 20 हजार रुपये पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। जब कई दिनों तक इंतजार के बाद भी बाइक नहीं आई तो उसे फोन किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। तब पता चला कि बदमाश ने उसे ठग लिया है। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस व डीआइजी कार्यालय में शिकायत की, जिसके बाद भी अब तक केस दर्ज नहीं किया है और न ही आरोपितों की जानकारी मिली है।
राजीव देसाई ने बताया कि नौ जून 2021 को थाने में शिकायत की थी। इस दौरान बताया था कि वह बाइक खरीदने के लिए ओएलएक्स पर सर्च कर रहा था। एक बाइक पसंद आई तो उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया, इस पर ठग ने कहा कि वह बीएसएफ अधिकारी है, उसका ट्रांसफर हो गया है, इसलिए वह बाइक को जल्दी बेचना चाहता है। बदमाश ने एडवांस रुपये मांगे, उसने कहा कि रुपये आने के बाद वह बाइक घर पहुंचा देगा। राजीव ने रुपए डलवा दिए, लेकिन बाइक नहीं मिली।
इंदौर
बीएसएफ अफसर बनकर की धोखाधड़ी, ओएलएक्स पर बाइक बेचने के बहाने 20 हजार की लगाई चपत
- 13 Aug 2021