Highlights

इंदौर

बीएसएफ एसआइ की बेटे की हत्या के मामले में दोस्तों की तलाश

  • 09 Apr 2022

इंदौर। बीएसएफ एसआइ के बेटे की हत्या में पुलिस  उसके दोस्तों की तलाश कर रही है। शक है कि युवक की हत्या नशे के कारण हुई है। पुलिस उसके दोस्तों की जानकारी भी जुटा रही है। उधर, पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी ली तो उसके घर से नशीले पदार्थों के खाली रैपर मिले हैं।
उमंग पार्क निवासी अजय पिता रामअवतार शर्मा का गुरुवार दोपहर तिरुमाला और हाईलिंक टाउनशिप के बीच खाली मैदान में शव मिला था। अजय कॉल सेंटर में काम करता था और रामअवतार बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर है। वह फिलहाल भारत पाकिस्तान सीमा पर पदस्थ है। अजय की सिर पर ईंट से वार कर हत्या की गई है। उसका स्कूटर भी खाली मैदान में शव के पास ही खड़ा मिला है। एरोड्रम टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक देर रात पुलिस अजय के बारे में जानकारी लेने पहुंची तो बहन अंजली ने बताया कि उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी। कोरोना के कारण वह वर्क फ्रोम होम कर रहा था। अंजली विजय नगर स्थित निजी बैंक में नौकरी करती है। पत्नी शादी के बाद गोरखपुर चली गई थी और मां का कोरोना में निधन हो चुका पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो कमरे से नशीले पदार्थों के रैपर मिलें।
टीआइ के मुताबिक इससे इस बात की संभावना है कि अजय की हत्या में परिचितों का हाथ है और हत्या नशे के कारण ही हुई है। परिजनों को उसके दोस्तों की ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस अजय के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है।