Highlights

राज्य

बीएसएफ की टीम ने फतह की 6000 मीटर की ऊंची गरुड़ चोटी, लहराया तिरंगा

  • 07 Jul 2021

चमोली. तकनीकी तौर पर बेहद खतरनाक माने जानी वाली 6000 मीटर की ऊंची वाली गरुड़ चोटी की बीएसएफ के जवानों ने दूसरी बार चढ़ाई की है. गढ़वाल हिमालयन रेंज के जिला चमोली में पड़ने वाली इस चोटी की चढ़ाई पर्वतारोहियों के लिए भी बेहद मुश्किल है. बीएसएफ की टीम ने ग्लेशियर और तूफान के डर से 12 बजे रात से इस अभियान को शुरू किया था.
पहले शिफ्ट में बीएसएफ के 10 पर्वतारोही चोटी पर पहुंचे, फिर दूसरे शिफ्ट में दूसरी टीम पर्वत पर पहुंची. पहली बार सिर्फ 5 दिन में इस चोटी को फतह किया गया है, जबकि इस पर्वत की चढ़ाई में 10 से 15 दिन का समय लगता है. 2019 और कोरोना काल के बाद पहला पर्वतारोही दल है, जिसने इस चोटी को फतह किया है.