नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के अपने "एकतरफा" फैसले पर केंद्र को फटकार लगाई है। उन्होंने दावा किया कि यह इस साल गुजरात में अदानी द्वारा संचालित मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से हेरोइन की आवाजाही से ध्यान हटाने के लिए था।
आपको बता दें कि दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब में फिलहाल कांग्रेस सत्ता में है, वहीं गुजरात में काफी समय से बीजेपी की सरकार है।
गृह मंत्री अमित शाह की 'क्रोनोलॉजी समझिए' वाली टिप्पणी से प्रेरित होकर सुरजेवाला ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र पर इस नए आदेश को जून में मुंद्रा पोर्ट से गुजरने वाले 25,000 किलोग्राम शिपमेंट और सितंबर में उसी बंदरगाह पर 3,000 किलोग्राम (20,000 करोड़ मूल्य) के शिपमेंट के साथ जोड़ा है।
उन्होंने ट्वीट किया, "क्रोनोलॉजी - 9/6/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट से 25,000 किलो हेरोइन आई थी। 13/9/2021 को गुजरात के अदानी पोर्ट में 3,000 किलो हेरोइन पकड़ी गई। पंजाब में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र एकतरफा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया।फेडरलिज्म डेड, कॉन्सपिरेसी क्लियर,"
साभार- लाइव हिन्दुस्तान