Highlights

इंदौर

बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी, पुलिस वापस कराए साढ़े तीन लाख रुपए

  • 23 Mar 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच फ्राड इन्वेस्टिगेशन टीम ने गत दिनों 6 पीडि़तों के इनवेस्टिगेशन टीमों द्वारा ठगे गए साढ़े तीन लाख रुपए वापस कराए। एसीपी गुरू प्रसाद पाराशर के अनुसार कई आवेदकों के द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड संबंधित शिकायत की गई थी। इनवेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदकों से संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक जेतम निवासी इंदौर को कॉल कर ठग ने स्वयं को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट अधिकारी बताया और  कार्ड अपडेट करने के नाम से एनिडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर खाते की डिटेल्स प्राप्त कर 59,000/- ठग लिए थे, जो वापस कराए। इसी प्रकार मिथिलेश निवासी इंदौर से क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम से 59,000/- रुपए आहरित करके ठगी की गई। वहीं हरिओम को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताकर बैंक केवायसी करने करने के नाम से खाते की जानकारी ली और 63 हजार का चूना लगा दिया। इसी प्रकार अंशु नामक फरियादी से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर 90 हजार ठग लिए। मनीष से भी क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम से 19,843/- रुपए की ठगी की गई। एक अन्य फरियादी विकास को ठग ने पेटीएम का अधिकारी बताकर केवायसी अपडेट करने के नाम से लिंक भेजी और खाते से 60 हजार रुपए आहरित कर लिए। सभी फरियादियों से मिली जानकारी के आधार पर इनवेस्टिगेटिंग टीम द्वारा संबंधित बैंकों से चर्चा कर राशि का आहरण रोक वापस खाते में जमा कराई गई।