Highlights

इंदौर

बैंक अफसर के घर सोने के जेवरात और नकदी उड़ाए,   डिजिटल लाकर खोलकर दिया वारदात को अंजाम

  • 24 Aug 2024

इंदौर। पलासिया इलाके में रहने वाले बैंक अफसर के सूने घर में चोर घुस गए। घटना के वक्त वे मुंबई गए हुए थे। चोर यहां से डिजिटल लॉकर खोलकर नकदी और सोने के जेवरात चुरा ले गए। मामले में पुलिस ने दोस्त की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है। 
पलासिया पुलिस को हृदयेश गुप्ता निवासी शुभलाभ वैली, खजराना ने बताया कि चोरी आईसीआईसीआई के नितिन पाटौदी निवासी मनीषपुरी (साकेत नगर) के यहां हुई। घटना के वक्त नितिन मुंबई गए हुए थे। इसलिए चाबी हृदयेश के पास थी। हृदयेश गुरुवार को नितिन के घर में पेंटिंग कराने पहुंचे तो घर का सामान बिखरा था। किचन का दरवाजा टूटा था। बैडरूम की आलमारी का सामान बिखरा था। इसमें रखे सोने के दो कंगन, ईयर रिंग व अन्य जेवर सहित 70 हजार रुपए नगद चोरी हो गए। घर में रखा डिजिटल लॉकर को तोडकर उसका सामान भी बदमाश चुरा ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
  फैक्ट्री में चोरी
इसी प्रकार बाणगंगा इलाके की फैक्ट्री में 15 दिन पहले चोरी हो गई। पुलिस ने इस मामले में अब केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक विशाल पटेल ने बताया कि वह विश्वनाथ इंडस्ट्रीज पोलो ग्राउंड में सेल्स मैनेजर हैं। 15 दिन पहले रात में स्टाफ के साथ फैक्ट्री पर ताला लगाकर घर गए। अगले दिन जब सुबह स्टाफ आया तो फैक्ट्री के मशीनों में उपयोग किये जाने वाले तांबे के तार, अन्य सामान नहीं मिला। इस मामले की जानकारी मालिक को दी। इसके बाद लिखित शिकायत थाने में दी गई।
कार से हार्न चोरी
उधर, लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में 21 अगस्त को 12 बजे के लगभग दो युवक खड़ी कार से हार्न चुराते दिखे। फरियादी निलेश पिता कमल रिमझा निवासी निरंजनपुर की शिकायत पर बबला व बिट्टू निवासी निरंजनपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त को जब वह अपनी कार को खालसा चौक पर अंशु के घर के सामने खड़ी कर घर पर खाना खाने गया और वापस लौटने पर देखा कि दो लडक़े बबला व बिट्टू कार से हार्न निकाल रहे थे। मना करने पर दोनों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। फरियादी के अनुसार बिट्टू और बबला ने उसके कान पर कड़े जैसी किसी वस्तु से मारा जिससे खून निकलने लगा। दोनों आरोपियों ने जान से खत्म करने की भी धमकी दी।