देशी पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस, चाकू-छूरे और सब्बल जब्त
खंडवा। खंडवा में बैंक डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। सभी आरोपी खानशाहवली, थाना मोघट रोड क्षेत्र के है। इन पर पूर्व में हत्या के प्रयास सहित चोरी और लूट के केस दर्ज है। कोतवाली पुलिस ने बमनगांव रोड स्थित श्मसान घाट पुलिया के पास घेराबंदी करके पकड़ा। पुलिस टीम ने आड़ में छिपकर बातें सुनी तो पता चला कि वो किसी बैंक में डकैती करने की बात कर रहे थे। गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमांड पर लिया है।
आरोपियों की पहचान हरसान (22) पिता अज्जू खान निवासी अंकुश नगर, शेख साजिद (27) पिता शेख खुर्शीद निवासी जुबेदा हाल के पास, सोहेल (27) पिता खालिक पटेल निवासी मोघट थाने के पीछे, इमरान (23) पिता जमील पटेल निवासी मोघट थाने के पीछे, इमरान (32) पिता शेख शकिल निवासी एलआईजी कॉलोनी, चम्पानगर के रूप में हुई। जिनकी तलाश लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक देखी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, दो खटकेदार चाकू, एक छुरा एवं एक सब्बल जप्त की गई।
खंडवा
बैंक डकैती की बना रहे थे योजना, 5 गिरफ्तार
- 10 May 2023