बीकानेर। बीकानेर के पांचू थाना एरिया में चार लोगों ने आत्महत्या कर ली। मामला पांचू थाना एरिया के तहत आने वाले स्वरूपसर गांव का है। एक साथ चार आत्महत्याओं से नोखा एरिया में सनसनी फैल गई और गांव में चारो तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।
बता दें कि मृतक महिला नेनी देवी पत्नी गोपीराम मेघवाल है, जो दलित समाज से आती है। महिला ने अपने एक साल के बेटे भवेश, छह साल की उर्मिला और एक अन्य बेटी के साथ ढाणी में पानी के कुंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक महिला का एक बेटा दादा के पास होने के कारण बच गया।
सूचना पर पहुंची पांचू थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह बीदावत और समाजसेवी हिमताराम राहड़ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने घटना पर शोक जताया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
साभार अमर उजाला
बीकानेर
बीकानेर में महिला अपने तीन बच्चों संग की आत्महत्या, पांचू थाना एरिया के स्वरूपसर गांव की घटना
- 07 Jul 2023