इंदौर। एक एंबुलेंस के ड्राइवर ने नशे में 5,6 वाहनों को ठोकते हुए एमटीएच अस्पताल में गाड़ी को घुसेड़ दिया। एंबुलेंस को रोकने के लिए दरवाजे का गेट लगाया तब जाकर चालक पकड़ में आया। इससे पहले मालवा मिल शास्त्री ब्रिज पर वाहनों को टक्कर मारते हुए एमटीएस अस्पताल पहुंचा यहां पर बमुश्किल एंबुलेंस को रोका जा सका। हादसे में नरेंद्र शर्मा, नेहा सूर्यवंशी, एस आई भगवती राठौर सहित एक अन्य घायल हो गया।
इंदौर
बेकाबू एंबुलेंस- चार को किया घायल
- 18 Jan 2024