Highlights

इंदौर

बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग में घुसा ट्रक, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

  • 16 Feb 2024

इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में महू-नीमच राजकीय मार्ग पर गुरुवार सुबह एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर की रेलिंग में घुस गया। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया। इस दौरान ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह प्लास्टिक दाना भरकर सेंधवा से पीथमपुर जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक फेल होने से बेकाबू होकर फोर लेन के बीच बने डिवाइडर की रेलिंग में घुस गया। ट्रक करीब बीस फिट रेलिंग तोड़ते हुए रुका। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया। इस दौरान ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी रमेश पोखरियाल बताया कि वो सुबह कंपनी में काम के लिए जा रहा था, तभी ट्रक तेजी से डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए रुका। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।