इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के बरदरी गांव के पास महू-नीमच मार्ग पर एक यात्री बस बिजली के पोल से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में तीन यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार रात दस बजे बस (यूपी73ए8382) यूपी से सूरत की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस बेकाबू होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए डिवाइडर में जा घुसी।
घटना के समय बस में 50 से अधिक यात्री मौजूद थे। इसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मुंह और पैर में चोट आई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लोगों ने बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया। बस को डिवाइडर से नीचे उतार कर यात्रियों को सुरक्षित रवाना किया गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया की दुर्घटना कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार कर बस को रवाना कर दिया। अस्पताल में किसी घायल के पहुंचने की कोई सूचना नहीं है।
इंदौर
बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी यात्री बस, तीन लोग मामूली घायल
- 02 Sep 2024