Highlights

इंदौर

बैक मैनेजर के घर से लाखों का माल उड़ाया

  • 20 Apr 2022

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की पॉश टाउनशिप आईरिस पार्क में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर यहां से 18 तोला सोने के जेवर और ढाई लाख रुपए कैश ले गए। घर एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर अंकुर अग्रवाल का है। अंकुर परिवार के साथ शादी में शामिल होने उज्जैन गए थे। इस दौरान वारदात हो गई।
पुलिस के अनुसार आईरिस पार्क टाउनशिप में रहने वाले अंकुर अग्रवाल एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर काम करते हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने मां और पत्नी के साथ उज्जैन गए थे। रात में जब वह घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। इस दौरान चोर घर से करीब 18 तोला सोने के जेवर और ढाई लाख रुपए कैश चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बस से महिला का बैग गायब
दिल्ली से इंदौर आ रही महिला का बैग एसी बस से चोरी हो गया। चालक और परिचालक ने महिला को गुमराह किया और ट्रैवल संचालक ने धमकाया। महिला ने विजय नगर पुलिस थाना में हेराफेरी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक राजीव आवास विहार कालोनी स्कीम-114 निवासी महिला 15 अप्रैल को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूते, परफ्यूम, कपड़े, घड़ी और कास्मेटिक से भरा बैग परिचालक को दिया था। विजय नगर चौराहे पर उतरने पर बैग मांगा तो चालक और परिचालक ने बैग न मिलने का बहाना बनाया और कहा कि आफिस आकर बैग ले जाना। महिला ने जब संचालक नरेश दोशी से बात की तो उसने अभद्रता की और महिला को धमकाया।