Highlights

शाजापुर

बैंक  में नकली गोल्ड के बदले 4 करोड़ का लोन

  • 21 Jun 2023

50 लोगों के नाम पर लाखों का लोन पास
शाजापुर।  शाजापुर जिले में गोल्ड लोन के नाम पर 4 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला सामने आया है। मामला बैंक आॅफ इंडिया की ग्राम नैनावद की शाखा से जुड़ा है। यहां पर नकली गोल्ड गिरवी रखकर कई लोगों के नाम पर लोन ले लिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने फसल बेची और बैंक ने उसकी रकम लोन रिकवरी के लिए जब्त कर ली।
कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास बैंक से लोन की रकम चुकाने के कॉल पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। ग्रामीण सबसे पहले पुलिस के पास गए, वहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। जब कई दिन बाद भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिखी तो वे कलेक्टर-एसपी से फरियाद लगाने पहुंचे।
ग्राहकों से सिग्नेचर कराकर एक वाउचर ले लिया गया-
मामला मक्सी थानांतर्गत ग्राम नैनावद का है। यहां स्थित बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में गोल्ड लोन के नाम जिसमें ग्रामीणों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। नकली सोना रखकर इनके नाम से गोल्ड लोन लिया गया। बैंक से गोल्ड लोन देने के मामले में बैंक प्रबंधन और वैल्यूअर की भूमिका सामने आ रही है। तीनों ने मिलकर ग्राहकों को बताया कि बैंक को गोल्ड लोन के लिए टारगेट मिला है, जिसे पूरा करना है। सोना भी हमारा होगा केवल आपके नाम से उसे रखा जाएगा। उसके एवज में बैंक आपको किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य मामलों में मदद करेगी।
बैंक प्रबंधन और वैल्यूअर ने ग्राहकों से सिग्नेचर करा लिए। इस दौरान उनसे एक वाउचर ले लिया गया। ऐसे 30 से ज्यादा ग्राहकों के नाम से नकली सोना रखकर 4 करोड़ से ज्यादा की रकम निकाल ली गई। गोल्ड लोन खत्म नहीं हुआ और बहाने बनाए जाने लगे तो ग्राहकों ने बैंक के जिम्मेदार अधिकारियों, कलेक्टर, एसपी और पुलिस को शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत के बाद बैंक का एक कर्मचारी और वैल्यूअर गायब हो गया।
30 से अधिक पीड़ित आए सामने-
गोल्ड लोन धोखाधड़ी में अभी तक 30 से अधिक पीड़ित सामने आए हैं। गोल्ड लोन के नाम पर जो धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, उनमें राहुल सिंह, अर्जुन सिंह, हुकुम सिंह, ईश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, बने सिंह, राजवर्धन सिंह, दीपसिंह, अमरसिंह, भगवान सिंह, हरी सिंह, माधुसिंह, शारदाबाई, हरि सिंह, नंदकिशोर, राजाराम, कमल सिंह, शेर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, हाकम सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुलदीप, कैलाश बाई, लाड़सिंह, तोलाराम आदि शामिल हैं। ग्राहकों का दावा है कि पूरे मामले में 50 से अधिक लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।