नई दिल्ली. दिल्ली में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते एक महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने बैंक के लॉकर से एक दूसरे शख्स की ज्वैलरी चुरा ली. यह सब एक बैंककर्मी की गलती की वजह से हुआ. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, 5 सितंबर को दर्ज की गई FIR में यशपाल नामक एक शख्स ने कहा कि उनका जंगपुरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में करीब 20 सालों से खाता है. उनके पास एक लॉकर भी है. उन्होंने बताया कि 'पिछले कुछ दिनों से मैं लॉकर खुलवाने के लिए बैंक जा रहा था लेकिन उसके लॉक में कुछ समस्या थी… 4 सितंबर को लॉकर इंचार्ज ने मुझे बैंक बुलाया और कहा कि एक गॉडरेज प्रतिनिधि भी आएगा ताकि लॉक खोला जा सके. यशपाल ने कहा कि मेरे लॉकर में सोने के आभूषण समेत रजिस्ट्रियों के दस्तावेज थे.
पाल ने कहा कि जब लॉकर खोला गया तो वो हैरान रह गए. उनके सभी कीमती आभूषण गायब थे. उन्होंने इसको लेकर बैंक मैनेजर से सवाल किया. बैंक मैनेजर ने बताया कि 10 जुलाई को दो महिलाओं जिनका नाम शशि और आशी रामानी था, उन्होंने लॉकर खोलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज दिए थे.
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शशि और उनकी बेटी आशी का भी इसी बैंक में लॉकर है. हाल ही में वे बैंक आई थीं. उन्होंने अपने लॉकर की चाबी मांगी तो बैंककर्मी ने उन्हें गलत चाबी दे दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने लॉकर खोला तो उन्हें इसमें कीमती गहने दिखे. इसके बाद उन्होंने सामान चुरा लिया और चाबी वापस बैंककर्मी को दे दी.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंककर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने ये दावा किया है कि ये गलती से हुआ है.
साभार आज तक
दिल्ली
बैंक वालों ने दी गलत लॉकर की चाबी तो मां-बेटी ज्वैलरी लेकर हुई फरार
- 10 Sep 2024