Highlights

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर आज भी कमाल दिखा रही 'गदर'

  • 13 Jun 2023

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, 'गदर 2' से पहले मेकर्स ने 'गदर' की यादें ताजा करने के लिए एक बार फिर सिनेमाघरों में 'गदर' को रिलीज कर दिया है। बता दें, साल 2001 में आई 'गदर' आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। जी हां, 'द केरल स्टोरी' और 'जरा हटके जरा बचके' की मौजूदगी के बावजूद फिल्म वीकेंड पर पैसा छापने में कामयाब रही। आइए जानते हैं फिल्म की तीन दिन की कमाई के बारे में। 
शुक्रवार के दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 45 लाख रुपये का कारोबार किया। यानी दो दिन में फिल्म ने 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। अब तीसरे दिन की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार के दिन 55 लाख रुपये की कमाई की है। यानी तीन दिन में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
डे 1: 30 लाख रुपये
डे 2: 45 लाख रुपये
डे 3: 55 लाख रुपये
कुल: 1.30 करोड़ रुपये
यूं देखने में तो यह कमाई काफी कम लग रही है लेकिन, री-रिलीज हुई अन्य फिल्मों के कलेक्शन की तुलना में 'गदर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा साबित हुआ है। दरअसल, 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट को रिलीज करने से पहले इसके पहले पार्ट को रिलीज किया गया था। तब ‘बाहुबली’ ने पहले दिन 50 लाख रुपए की कमाई की थी। शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म DDLJ को भी पिछले साल SRK के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। तब DDLJ ने 27 लाख के आसपास का कलेक्शन किया था। ऐसे में 'गदर' का पहले दिन 30 लाख रुपये कमाना 'गदर 2' के लिए अच्छा संकेत है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान