Highlights

मनोरंजन

बैकलेस ड्रेस में निया शर्मा

  • 12 Dec 2022

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा  बिंदास और बेबाक हैं। टीवी पर वह अपनी एक्टिंग से जलवा बिखेरती नजर आई हैं। निया इन दिनों टीवी से ज्यादा म्यूजिक वीडियोज और ओटीटी पर व्यस्त हैं। टीवी सीरियल में वह संस्कारी बहू बने हुए दिखती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका बोल्ड अंदाज दिखता है। उनके वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं। रविवार को पपराजी ने निया को स्पॉट किया। जहां वह थाई-हाई स्लिट बैकलेस ड्रेस में नजर आईं। 
निया को पपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया। उनका ड्रेस फ्रंट ओपन है। उन्होंने बालों को खुला रखा है। बैकलेस आउटफिट में निया ग्लैमरस दिखीं। निया के वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट में उनकी तुलना उर्फी जावेद से की। उर्फी अपने अतरंगी फैशन से इतनी मशहूर हो गई हैं कि जब भी कोई बोल्ड कपड़ों में दिखता है तो यूजर्स उर्फी को लेकर करने लगते हैं। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान