Highlights

इंदौर

बैग चुराने वाला पकड़ाया, चोरी का माल बरामद

  • 23 Jul 2024

इंदौर। खिडक़ी से हाथ डालकर बैग चुराने वाले बदमाश को तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। तिलकनगर पुलिस के अनुसार अजय कुमार नायर ने बताया कि 19 मई को फरियादी रीतेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 मई को सुबह कोई अज्ञात घर पर आया और घर की खिडक़ी मे हाथ डाल कर बैग चोरी कर ले गया, जिसमें 15 हजार रूपए नगदी व सोने के आभूषण थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की करीब दो माह बाद आखिरकार तिलक नगर पुलिस को सफलता मिल गई और घर से बैग उड़ाने वाले जगदीश पिता श्यामलाल राठौर निवासी विनोबा नगर को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।