इंदौर। हीरानगर पुलिस ने बाग टांडा इलाके के एक नकबजनी गैंग को बंदी बनाया है। बदमाश एक पेट्रोल पंप पर डकैती की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। इनसे पूछताछ में एक नकबजनी की वारदात का खुलासा हुआ है।
हीरानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमआरटेन ब्रिज नाले के पास कुछ लोग बैठकर तलवार, चाकू एवं अन्य हथियारों के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है। इस पर अलग-अलग टीम बनाई गई। पुलिस ने घेराबंदी कर यहां से पांच बदमाशों को पकड़ा। इनके कब्जे से धारदार फालिया,तलवार, चाकू, सब्बल जब्त किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम ज्ञानसिंह पिता भीमसिंह अजनारे निवासी घटबोरी बाग धार, जगदीश पिता हुसैन निवासी चौकीदार फलिया घटबोरी,बाग धार, प्रभु अजनारे पिता ज्ञानसिंह अजनारे हाल मुकाम सागर विहार झोपड़ पट्टी, सरदु कटारे पिता रणसिंह कटारे निवासी ग्राम देलघाटा टाण्डा धार और रमेश उर्फ रमुआ पिता पुनिया अजनारे निवासी घटबोरी पोस्ट बाग धार बताया। इनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
बाग टांडा के नकबजन धराए, पेट्रोल पंप पर डकैती की बना रहे थे योजना
- 25 Feb 2022